kanchan singla

Add To collaction

बुध होना आसान है क्या...??

बुद्ध होना आसान है क्या...??
अपनों के प्रेम की तिलांजलि देकर सन्यास लेना आसान है क्या...??
बुद्ध होने के लिए तुम्हारे वैराग्य से जुड़ना होगा....!!
छोड़ना होगा हर लोभ,मोह, द्वेष और घृणा को...!!
त्यागना होगा संसार में बसे हर राग को...!!
बुद्ध होने के लिए तुम्हें जुड़ना होगा स्वयं के भीतर बसे उस परमात्मा से...!!
तुम्हें पहचानना होगा उस ईश्वर के असली प्रतिरूप को...!! 
बुद्ध होने के लिए तुम्हें वर्षो तपस्यारत होना ही होगा...!! 
बुद्ध होना इतना आसान नहीं है....!!
बुद्ध होने के लिए तुम्हें सबसे पहले बुद्ध होना होगा....!!

-कंचन सिंगला
लेखनी प्रतियोगिता -15-Nov-2022

   17
5 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन और अभिव्यक्ति एकदम उत्कृष्ठ

Reply

Gunjan Kamal

15-Nov-2022 10:27 AM

बिल्कुल सही

Reply

Punam verma

15-Nov-2022 08:43 AM

Very nice

Reply